प्रबल पटेल ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए कहा- जानते हो, मैं कौन हूं? मेरे पापा मंत्री हैं
जबलपुर। नेताओं के साथ ही प्रदेश में अब नेताओं के पुत्रों के कारनामे भी चर्चा में आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह के भतीजे के बाद अब खबर आई है कि मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस उसे समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह समझने नई बजाय पुलिस को धमकी दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, प्रबल पटेल की कार से बुजुर्ग दंपति को टक्कर लग गई थी, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो बीते बुधवार का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना यादव कॉलोनी लेबर चौक की है, जहां प्रबल पटेल कार से जा रहा था। दंपती के साथ प्रबल की बहस होती है। हंगामे की जानकारी मिलते ही यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सतीश झारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने लगे। प्रबल ने झारिया के साथ अभद्रता करते हुए कहा- जानते हो, मैं कौन हूं? मेरे पापा मंत्री हैं।
बता दें कि इस मामला में दंपती ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। सड़क पर मचे हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए वीडियो पोस्ट किया और लिखा है, “प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपती को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया।”