श्रद्धालु भस्म आरती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का विकल्प चुन सकते हैं
नए साल के अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के आने की है संभावना
उज्जैन। महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक निलंबित रहेगी। इस दौरान श्रद्धालु भस्म आरती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का विकल्प चुन सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के तहत प्रतिदिन 1400 स्लॉट उपलब्ध होते हैं, जबकि ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से केवल 300 स्लॉट ही प्रदान किए जाएंगे।
मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि साल के अंतिम दिनों और नए साल के पहले सप्ताह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के महाकालेश्वर के दर्शन करने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस अवधि में ऑनलाइन बुकिंग को रोकने का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए एक व्यवस्थित और सुगम दर्शन अनुभव सुनिश्चित करना है।
श्रद्धालु ऑफलाइन बुकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो कि एक दिन पहले की जा सकेगी। इसके लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के निकट एक विशेष काउंटर खोला गया है। यह काउंटर हर दिन रात 10 बजे से ऑफलाइन अनुमति के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराएगा। श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि वे समय पर पहुंचकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करें, ताकि वे महाकालेश्वर के दर्शन का लाभ उठा सकें।
महाकाल मंदिर का यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि सभी भक्त बिना किसी परेशानी के अपने आरती के अनुभव का आनंद ले सकें। मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है और उन्हें बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।