श्री केदारनाथ धाम के कपाट रविवार 3 नवंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो रहे है। मंगलवार को श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद कर दिए गए है। साथ ही मंदिर समिति के द्वारा केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, इस अवसर पर बाबा केदार के मंदिर को फूलों से सजाया गया है। भव्य तैयारी की जा रही है।
बता दें कि 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा केदारनाथ धाम में हर साल सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। हालांकि इस बार जुलाई महीने में भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने यात्रा पर ब्रेक लगा दिया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि बीते मंगलवार को श्री भुकुंट भैरवनाथ जी के कपाट बंद कर दिए गए है। इससे पूर्व केदारनाथ मंदिर से पुजारी और बीकेटीसी के अधिकारी भगवान शंकर की शिवलिंग लेकर भुकुंट भैरवनाथ मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक कर उनकी पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रसाद का भोग लगाकर दोपहर डेढ़ बजे भगवान केदारनाथ के द्वारपाल रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट बंद कर दिए।
#kedarnathtemple #kedarnathtemplekapat2024