पीएम मोदी फ़िल्म देखने के बाद बोले- मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं
पीएम मोदी के साथ फ़िल्म देखने के बाद विक्रांत मैसी बोले- ये मेरी जिंदगी का सबसे हाई प्वाइंट है
नई दिल्ली। सोमवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग संसद भवन के बालयोगी ऑडियोटोरियम में रखी गई। स्क्रीनिंग में फ़िल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने ये फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों समेत कई अधिकारियों के साथ देखी। पीएम मोदी ने फ़िल्म की और फ़िल्म के कलाकारों को सराहना की।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की तारीफ में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर की थी। अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा था- बहुत अच्छे से कहा है। ये अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है और वो भी उस तरीके से जिसे आम आदमी देख सके। झूठ कुछ ही वक्त के लिए दुनिया के सामने रह सकता है। अंत में सत्य ही मायने रखता है।
पीएम मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद फ़िल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी ने कहा कि, ये मेरी जिंदगी का सबसे हाई प्वाइंट है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। उनके अलावा स्क्रीनिंग में सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे। उनके साथ फिल्म देखने का मौका मिला। ये हमारे लिए खुशी की बात है।