प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे कार्यक्रम में
सीएम ने कहा- प्रदेश में चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े में जिस जूनून से प्रदेशवासियों ने सहभागिता की वह सराहनीय हैं
भोपाल। 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर बुधवार को स्वच्छ भारत एवं अमृत योजना में प्रदेश में 685 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रिगण व विधायक भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े में जिस जूनून से प्रदेशवासियों ने सहभागिता की वह सराहनीय हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में नगर निगम उज्जैन को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त करने पर उज्जैन के 2314 सफाई मित्रों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 69 लाख 42 हजार रुपये अंतरित करेंगे। इस योजना में प्रति सफाई मित्र को तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी सम्मानित करेंगे। वहीं भोपाल नगर निगम के 43.39 करोड़ रुपये के उपकरणों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
#CMmohanyadav #madhyapradesh #madhyapradesh #bhoomipujan #vikaskarya #MPdevelopment