प्रशांत किशोर (पीके) के साथ सौ से अधिक पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारी जुड़े हुए हैं
पीके का दावा- जन सुराज को बिहार के एक करोड़ लोग मिलकर राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं
पटना। कभी दूसरी पार्टियों को सत्त्ता की चाबी दिलवाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) आज अपनी पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं। पीके ने ऐलान किया है कि पार्टी की लॉन्चिंग के बाद भी जन सुराज पदयात्रा जारी रहेगी। बता दें कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं।
पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को जन सुराज पार्टी के गठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह समारोह दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। जन सुराज से जुड़े राज्यभर से लोग पटना में जुटने लगे हैं।
पीके की जन सुराज पार्टी में नेताओं के साथ ही पूर्व अधिकारियों तक, समाज के हर वर्ग के लोग जुड़े हैं। जन सुराज से जुड़े कद्दावर चेहरों की बात करें तो केंद्र में मंत्री रह चुके डीपी यादव, भाजपा के पूर्व सांसद छेदी पासवान, पूर्व सांसद पूर्णमासी राम से लेकर मोनाजिर हसन तक, कई बड़े नेता जन सुराज से जुड़ चुके हैं। जानकारी के अनुसार पार्टी के साथ सौ से अधिक पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारी जुड़े हुए हैं।
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे पार्टी को नेतृत्व करने वाले लोगों में शामिल नहीं होंगे। उनका दावा है कि जन सुराज को बिहार के एक करोड़ लोग मिलकर राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं। 2 अक्टूबर 2022 से जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर पूरे बिहार की पदयात्रा पर हैं।
#prashantkishore