पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने एससीओ के सभी सदस्य देशों के लिए डिनर का आयोजन किया था
9 साल में पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गए हैं विदेश मंत्री, 2015 में सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री के रूप में पाकिस्तान का दौरा किया था
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई कोआपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनका स्वागत किया। सोशल मीडिया में विदेश मंत्री एस जयशंकर की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। शहबाज शरीफ ने एससीओ के सभी सदस्य देशों के लिए डिनर का आयोजन किया था। उसमें सभी 10 देशों के नेता शामिल हुए। भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर शामिल हुए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान सिर्फ एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हैं। यहां पाकिस्तानी नेताओं के साथ उनकी कोई द्विपक्षीय वार्ता शेड्यूल नहीं है। पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर भी चल रही है कि विदेश मंत्री ने इससे इनकार किया है। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बताया कि किसी भी देश के प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता नहीं कर सकते।
एस जयशंकर ऐसे पहले विदेश मंत्री हैं जो 9 साल में पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गए हैं। इससे पहले 2015 में सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री के रूप में पाकिस्तान का दौरा किया था। पाकिस्तान में एससीओ समिट ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है। ऐसे में विदेश मंत्री जयशंकर का इस सम्मेलन में शिरकत के लिए जाना काफी अहम है।
#sjaishankarinpakistan #scomeeting #sjaishankarinscomeetingpakistan