जम्मू में पीएम मोदी का दौरा- विरोधी पार्टीयों पर साधा निशाना, कहा कांग्रेस छीन लेगी कश्मीरियों का वोटिंग पॉवर

पीएम ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, आतंकवाद, कश्मीरी पंडित, आर्टिकल 370 पर की बात

पीएम बोले- जम्मू-कश्मीर को कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने बर्बाद किया

डोडा। जम्मू कश्मीर में दस साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाने के लिए सभी पार्टियां कमर कस के मेहनत कर रही है। जनता से मनलुभावन वादे किए जा रहे है। इसी चुनावी तैयारी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोडा पहुंचे और जनता को संबोधित करते हुए विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

कश्मीर के मुख्य मुद्दों पर की बात

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, आतंकवाद, कश्मीरी पंडित, आर्टिकल 370 पर बात की। उन्होंने कहा कि- जम्मू-कश्मीर को कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने बर्बाद किया है। इन तीनों खानदान ने आपके साथ जो किया है वो पाप से कम नहीं है। तीनों खानदान राज्य को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार है। हम और आप मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, यह मोदी की गारंटी है।

कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि- ये कहते है कि अगर 20 सीट और आती है तो मोदी समेत सभी नेता जेल में होते। आपको लोगों को जेल भेजने के लिए सरकार बनानी है या लोगों की भलाई के लिए। ये चुनाव युवाओं और तीन खानदानों के बीच है। एक तरफ ये तीन खानदान है और दूसरी ओर सपने लेकर निकल पड़े नौजवान। इन तीनों खानदानो ने यहां करप्शन को बढ़ावा दिया है। जमीन पर कब्ज़ा करने वाले गिरोह को बढ़ावा दिया है। आपको छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए तरसाया है।

भाजपा ने दिया कश्मीरी पंडितों का साथ

कश्मीरी पंडितों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन दशक से ज्यादा हो गए इसी दिन हमारे कश्मीरी पंडित टिकालाल टपलू को आतंकवादियों ने शहीद किया था। उनकी हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार का अंतहीन सिलसिला चला है। भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के हक़ में आवाज उठाई, उनका साथ दिया।

पत्थरबाजों के पत्थर से किया नए कश्मीर का निर्माण

पत्थरबाजों के खिलाफ बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब कश्मीर में आतंकवाद अपनी आखरी सांसे ले रहा है। पिछले दस सालों में जम्मू कश्मीर में जो बदलाव हुए है, वह किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस फाॅर्स पर फेकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू कश्मीर बन रहा है। ये सब किसने किया है? ये मोदी ने नहीं किया, यह जम्मू कश्मीर के आप लोगों ने किया है। आपके इसी विश्वास को आगे बढ़ाते हुए जम्मू कश्मीर भाजपा ने आपके लिए एक से बढ़कर एक संकल्प लिए है।

दुनियाभर से शूटिंग करने कश्मीर आएंगे लोग

जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ाने की बात करते हुए पीएम ने कहा कि पुराने दिनों में यहां के लोग बड़े गर्व से कहते थे कि मोदीजी यहां फिल्म की शूटिंग होती थी। लेकिन आतंकवाद बढ़ने के बाद यहां फिल्म की शूटिंग कम हो गई है। 10 सालों की मेहनत के बाद यह हालात भी बदलते दिख रहे है। देश ही नहीं, दुनियाभर की शूटिंग वाले यहां आये ऐसे इंतजाम किए जा रहे है। इसके लिए नई फिल्म पॉलिसी भी बनाई गई है। जम्मू कश्मीर फिर फिल्मों और दुनिया में छाएगा।

विपक्ष चाहता है आर्टिकल 370 की वापसी

आर्टिकल 370 पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर का हर आदमी चाहे किसी भी मजहब, आस्था या वर्ग का हो भाजपा की प्राथमिकता है। आपके हर अधिकार की रक्षा की गारंटी मोदी ने दी है। जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी। लेकिन आपको ऐसे हर व्यक्ति से सावधान रहना चाहिए जो आपके अधिकार को छीनना चाहता है। ये लोग 370 को वापस लाना चाहते है। आपके लिए इसका मतलब क्या होगा। इसका मतलब होगा की तीन खानदान मिलकर पहाड़ी समाज का आरक्षण, आपका वोटिंग पावर छीन लेंगे।

 

#kashmirassemblyelection #PMmodi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *