अवैध मादक पदार्थ और अपराधियों पर होगी प्रभावी कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर संतोषी सिंह ने दिए दिशा निर्देश
इंदौर कमिश्नर ने कहा अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को इनाम देने से न चूकें अधिकारी
इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने शहर के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस महत्वपूर्ण बैठक में सोशल मीडिया पर भय का माहौल फैलाने वाले बदमाशों को चिन्हित कर कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मादक पदार्थ की अवैध तस्करी को रोकने के लिए भी पूरा रोड मैप तैयार किया गया है। बैठक में चारों जोन के डीसीपी ने अपनी-अपनी पुलिसिंग को लेकर विशेष प्रेजेंटेशन दिए।
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा मीडिया से चर्चा में बताया कि मादक पदार्थ की अवैध तस्करी के साथ ही ऐसे अपराध जो की घटित हुए हैं उसकी आखिरी कड़ी तक पहुंचने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई थी। बैठक के दौरान डीसीपी स्टार के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रेजेंटेशन भी दिए गए हैं। इस आधार पर पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है। आने वाले दिनों में यह कार्रवाई जमीनी स्तर पर भी देखने को मिल सकती है।
कमिश्नर का कहना है कि मादक पदार्थ की तस्करी और आपराधिक घटनाक्रम को अंजाम देने वाली आखिरी कड़ी तक के व्यक्ति की तलाश की जाएगी और उसपर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं और उसी के अनुसार अब आने वाले दिनों में पूरे शहर में प्रभावी कार्रवाइयां देखने को मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, इंदौर कमिश्नर ने सभी डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और टीआई को स्पष्ट रूप से कहा है कि जो भी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी अच्छा काम करें, उन्हें प्रशंसा व इनाम देने से न चूकें। वहीं, जिन कर्मचारियों की शिकायतें होती हैं, उन्हें सजा के लिए लिखने से भी न चूकें।