सीएम ममता बनर्जी फिर पहुंचीं जूनियर डॉक्टरों से मिलने, सीएम ने कहा- आप काम पर वापस लौटिए, मैं मांगों पर विचार करूंगी

ममता बनर्जी बोलीं- मेरा पद नहीं, लोगों का पद बड़ा है। मैं मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि आपकी दीदी बनकर आपसे मिलने आई हूं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शनिवार को कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स से मिलने पहुंचीं। जूनियर डॉक्टर कोलकाता में स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे 10 सितंबर से यहां प्रदर्शन पर बैठे हैं। सीएम ममता बनर्जी अब तक तीन बार डॉक्टर्स से बातचीत की पहल कर चुकी हैं। हालांकि, डॉक्टरों ने उनके तीनों प्रस्तावों को खारिज कर दिया।

सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स से कहा कि “मेरा पद नहीं, लोगों का पद बड़ा है। मैं मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि आपकी दीदी बनकर आपसे मिलने आई हूं। आप बारिश में प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं सो नहीं पा रही। आप काम पर वापस लौटिए, मैं मांगों पर विचार करूंगी। मैं सीबीआई से कहूंगी कि दोषियों को फांसी दी जाए। लोगों के प्रदर्शन को सलाम करती हूं। आपके साथ अन्याय नहीं होने दूंगी।”

जूनियर डॉक्टर्स ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मामले में दखल देने की मांग की

जूनियर डॉक्टर्स ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मामले में दखल देने की मांग की है। उन्होंने 12 सितंबर की रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर भेजा। उन्होंने लिखा कि- आपका दखल हमें चारों ओर से घिरे अंधेरे से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगा। देश के प्रमुख होने के नाते आपके सामने हम अपने मुद्दों को रख रहे हैं, ताकि हमारी बदकिस्मत साथी जो सबसे घृणित अपराध का शिकार हुई, उसे न्याय मिल सके और पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के तहत हम स्वास्थ्य पेशेवर डर और आशंका के बिना जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने में सक्षम हो सकें। इस मुश्किल समय में आपका हस्तक्षेप हम सभी के लिए प्रकाश की किरण के रूप में काम करेगा, जो हमें चारों ओर से घिरे अंधेरे से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगा।

 

#kolkatadoctorcase #kolkatadoctorrapecase #kolkatadoctormurdercase #kolkatadoctorcase

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *