अमेरिका खुफ़िया विभाग की हेड तुलसी गबार्ड भारत के दौरे पर है। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने एनएसए अजित डोभाल से भी मुलाक़ात की और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मंगलवार को तुलसी रायसीना डायलॉग में भी शामिल होगी।
तुलसी और डोभाल के बीच अहम बैठक
दिल्ली में अजित डोभाल और तुलसी गबार्ड कर बीच अहम बैठक हुई जिसमें दोनों देशों के बीच रिश्ते और आपसी हित से जुड़े मुद्दे पर गहनता से बात हुई। तुलसी कई देशों की यात्रा पर निकली हुई है और इसी दौरान वह भारत पहुंची। इसके बाद वह जापान और थाईलैंड की यात्रा करेंगी।
राइसीना डायलॉग में होगी सुरक्षा पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने तुलसी को राइसीना डायलॉग में शामिल होने का न्योता भी दिया है। 18 मार्च को वह सम्मेलन में शिरकत करेंगी। सम्मेलन में तुलसी भारत और अन्य देशों के अधिकारी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। बैठक में भारतीय थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष समीर सरन के साथ गबार्ड चर्चा करेंगी। सम्मेलन में अजित डोभाल के साथ शीर्ष कनाडाई खुफ़िया अधिकारी डेनियल रोजर्स और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-6 (MI-6) के प्रमुख रिचर्ड मूर भी मौजूद थे। सम्मेलन में आतंकवाद और उभरती प्रौद्योगिकियों से होने वाले खतरों के साथ विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह एक ऐसा मंच है जहां जिओप्लॉटिक्स, जिओइकोनॉमिक्स से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाती है।