महू। कल रात भारत ने आईसीसी खिताब जीता। इस जीत की खुशी में देशभर में जश्न का माहौल रहा। महू शहर में भारत के आईसीसी वर्ल्ड चैंपियन बनने पर निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया, जिसमें शहर के जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार, सहित अन्य क्षेत्रों में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान भीड़ ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल बम भी चलाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महू में भारत की जीत का जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजर रहा था। इस दौरान जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा। कुछ ही देर में जामा मस्जिद पर विवाद हो गया। जहां बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग जमा हो गए और धरना देने लगे। कुछ देर में भीड़ आमने-सामने हो गई और जमकर पत्थर चलने लगे।
महू में बनी विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर इंदौर कलेक्टर, एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी, महू कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा सहित अन्य थानों का बल भी तैनात हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और फायर ब्रिगेड भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घूमती रही।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह कैसे हुआ, इसका पता बाद में लगाया जाएगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की जीत पर जश्न मनाने वाली रैली निकाली जा रही थी। रैली जब मस्जिद के पास पहुंची तो दो पक्षों में विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि जश्न मना रहे लोगों पर पथराव कर दिया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। वहीं, इस पथराव के बाद हिंसा भड़क गई और असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही दो गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी गई। सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तेजी से कार्रवाई की।