भारत की पाकिस्तान पर ‘विराट’ विजय, कोहली बने जीत के नायक

पाकिस्तान जीता टॉस और भारत जीता मैच, अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा

कोहली ने वनडे कॅरियर का अपना 51 वां शतक लगाया और साथ ही वनडे में 14,000 रन पूरे किए

कुलदीप यादव ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट हासिल किए

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने शतक लगाया और श्रेयस अय्यर ने अपने कॅरियर की 21वीं फिफ्टी बनाई। विराट कोहली ने वनडे करियर का 51 वां शतक लगाया। वह 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे। अब भारत का सामना ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में दो मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। भारत की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी थी।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने भी अहम सफलताएं हासिल की। कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट हासिल कर लिए।

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली और वनडे कॅरियर का अपना 51 वां शतक लगाया। कोहली ने इसके साथ ही वनडे में 14,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान हासिल की। कोहली दुनिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में इतने रन बनाए हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वनडे में 14,000 रन बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *