सौरभ शर्मा मामले पर जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा हमला, बोले- सरकार के इशारों पर काम कर रही है एजेंसियां

जीतू पटवारी का सवाल- परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्री से क्यों पूछताछ नहीं हुई

जीतू ने आरोप लगाया कि- जांच एजेंसी पर भाजपा नेताओं का दबाव, 66 पेज की डायरी में से सिर्फ 6 पेज ही सामने आए हैं

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा के मामले में मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। जीतू ने सीधे कहा कि गृह मंत्रालय निकम्मा है। प्रदेश एससी और एसटी वर्ग पर अत्याचार के मामले में राजधानी बनता जा रहा है। सौरभ शर्मा के मामले में ऐसा लग रहा है की जांच बंद हो चुकी है। सिर्फ 6 पेज सामने आए है और 66 पेज की पूरी डायरी है।

जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि चोरों को बचाने के लिए सरकारी एजेंसियों को दुरुपयोग किया जा रहा है। जांच एजेंसी पर भाजपा नेताओं का दबाव है। एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही है। इसलिए हम कहते हैं कि संविधान खतरे में है।

जीतू पटवारी ने कहा कि सौरभ के घर हुई कार्रवाई अधूरी थी। 10 साल से परिवहन के दो मंत्री थे। चेकपोस्ट पर पहले के समान ही पैसा वसूली की जा रही है। बीजेपी की सरकार ऋण क्राइम करप्शन की सरकार है। सौरभ शर्मा जब भी सामने आएगा, तब कई राज सामने आएंगे। उन्होंने सौरभ को सुरक्षा दिए जाने की मांग की और कहा कि उसकी हत्या हो सकती है। सौरभ शर्मा की जान को खतरा अभी बरकरार है। यदि सौरभ शर्मा को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *