कैबिनट मंत्री विजयवर्गीय ने शेयर किया जिन्ना का एनिमेटेड वीडियो, लिखा- समझदार को इशारा ही काफी है

24 सेकंड के इस एनीमेटेड वीडियो में हर एक टुकड़े पर एससी, एसटी, ओबीसी, ब्राह्मण और क्षत्रिय लिखा दिखाई दे रहा

वीडियो में चाकू हाथ में थामे जिन्ना को भारत के नक्शे से पाकिस्तान और बांग्लादेश को अलग करते दर्शाया गया है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो पर प्रहार करते हुए कहा- भाजपा की सोच बंटवारे की है

इंदौर। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को जिन्ना का एक एनिमेटेड वीडियो सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है। विजयवर्गीय के द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए इस वीडियो में चाकू हाथ में थामे जिन्ना को भारत के नक्शे से पाकिस्तान और बांग्लादेश को अलग करते दर्शाया गया है। 24 सेकंड के इस एनीमेटेड वीडियो में कार्टून हिंदू लिखे पोस्ट को काटते हुए नजर आ रहा है। हर एक टुकड़े पर एससी, एसटी, ओबीसी, ब्राह्मण और क्षत्रिय लिखा दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के आखिर में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा है, समझदार को इशारा ही काफी है।

वीडियो को पोस्ट करते हुए कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने लिखा है कि “समझदार को इशारा ही काफी है!” इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश में जमकर राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस वीडियो पर प्रहार करते हुए भाजपा की सोच को बंटवारे की सोच बताया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस पोस्ट को लेकर विरोध जताते हुए कहा कि “भाजपा की सोच बंटवारे की है। हमारा संविधान एकता और अखंडता की बात करता है। राहुल गांधी ने संविधान हाथ में लेकर चार हजार किलोमीटर पैदल चलकर एकता और अखंडता का संदेश दिया है। हमारे देश का इतिहास जियो और जीने दो वाला है।”

हाल ही में विजयवर्गीय ने सीएम योगी के बयान का किया था समर्थन

कुछ दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने सार्वजनिक मंच से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि देश की डेमोग्राफी बदल रही है। 25 वर्ष बाद हमारे बच्चों के लिए बहुत खतरा है, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा।

 

#kailashvijayvargiyatweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *