सुविधा पर लगा विराम, ‘महा ट्रैफिक ऐप’ पर ट्रैफिक उल्लंघनों की तस्वीरें अपलोड करने की सुविधा बंद

‘महा ट्रैफिक ऐप’ की सुविधा के दुरुपयोग की शिकायतें सामने आने के बाद लिया गया यह फैसला

कई नागरिकों ने की ट्रैफिक उल्लंघन की तस्वीरें ऐप पर अपलोड, कुछ तस्वीरें सही तरीके से नहीं कि गई सत्यापित

शिकायतें आई कि- कुछ पुलिसकर्मियों ने निजी फोन से गलत तरीके से तस्वीरें खींचीं, ताकि वाहन चालकों पर दबाव डाला जा सके

मुंबई। महाराष्ट्र गृह विभाग ने ‘महा ट्रैफिक ऐप’ पर ट्रैफिक उल्लंघनों की तस्वीरें अपलोड करने की सुविधा को निष्क्रिय कर दिया। यह फैसला तब लिया गया, जब इस सुविधा के दुरुपयोग की शिकायतें सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कई नागरिकों ने ट्रैफिक उल्लंघन की तस्वीरें महा ट्रैफिक ऐप पर अपलोड की थीं, जिनमें से कुछ तस्वीरें सही तरीके से सत्यापित नहीं की गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने बिना जांच के चालान जारी कर दिए। इस बारे में शिकायतें आई थी कि कुछ पुलिसकर्मियों ने निजी फोन से गलत तरीके से तस्वीरें खींचीं, ताकि वाहन चालकों पर दबाव डाला जा सके।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर अपने निजी फोन का इस्तेमाल छेड़छाड़ के इरादे से तस्वीरें खींचने के लिए किया है, जिससे मोटर चालकों पर दबाव डाला जा सके। गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले ही निर्देश दिए गए थे कि केवल आधिकारिक डिवाइस से खींची गई तस्वीरों के आधार पर ही चालन जारी किए जाएं, लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं हुआ और सिस्टम का दुरुपयोग जारी रहा।

गृह विभाग ने मामले का हल निकालने के लिए एक समिति बनाई जो जांच के बाद फैसले पर विचार करती है, लेकिन सवाल यह है कि बिना जांच के ही इस फैसले को क्यों लागू किया गया? क्या यह निर्णय जल्दबाजी में लिया गया था? इस फैसले का उद्देश्य ट्रैफिक उल्लंघनों के मामले में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है। हालांकि, पूरी जांच और सर्वेक्षण किए बिना एक तरफा निर्णय लेना कई सवालों को जन्म देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *