कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार करते हुए बेहोश हो गए। वह जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के बरनोटी जिले में जनता को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद कुछ देर के लिए उनका भाषण रोकना पड़ा।
चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश हुए खड़गे
जम्मू कश्मीर में अपना सिक्का जमाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टीयां जोर-शोर से प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी जम्मू के बरनोटी जिले में जनता को सम्बोधित करने पहुंचे। भाषण देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष बेहोश हो गए। इसके बाद कुछ समय के लिए भाषण रोकना पड़ा। थोड़ी देर बाद उन्होंने खड़े होकर 2 मिनट तक भाषण दिया। जाते-जाते उन्होंने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं 83 साल का हूँ लेकिन जब तक मोदी को सत्ता से नहीं हटाऊंगा, मैं मरने वाला नहीं हूं।
बीजेपी ने जानबूझकर नहीं करवाए चुनाव
अपने भाषण में खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कभी चुनाव नहीं करावाना चाहते थे। अगर ये चाहते तो एक-दो साल में चुनाव करवा देते। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव की तैयारी शुरू की। वे उपराज्यपाल के द्वारा रिमोट कण्ट्रोल की सरकार चलाना चाहते थे। प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में भारत के युवा को कुछ नहीं दिया। क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हो जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई बीजेपी नेता आपके सामने आता है, तो उससे पूछे की वे समृद्धि लाए या नहीं।