अब आसान होगा कश्मीर का सफर, 12 किलोमीटर लंबी टनल से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

पीएम मोदी ने शूटकड़ी में किया टनल का उद्घाटन, बोले- यह क्षेत्र फिर से धरती का स्वर्ग बनने की पहचान वापस पा रहा है

पीएम बोले- भाजपा सरकार में पूरा हुआ टनल का काम, जब हम काम शुरू करते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोनमर्ग से पहले शूटकड़ी नामक स्थान पर दो करोड़ की लागत से बनी 11.8 किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री जेड मोड टनल का उद्घाटन किया। इस टनल से गांदरबल से लेह तक सफर करना आसान हो जाएगा। इस अवसर पर मोदी जी ने वहां मौजूद जनता से भी संवाद किया।

कश्मीर फिर बना धरती का स्वर्ग

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अमन और तरक्की का असर पर्यटन सेक्टर में पहले से ही दिखने लगा है। साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने जम्मू कश्मीर की यात्रा की। सोनमर्ग में भी पिछले 10 सालों में 6 गुना ज्यादा टूरिस्ट आए हैं। इसका फायदा होटल वालों, होम स्टे, ढाबा कपड़े की दुकानदारों और टैक्सी वालों को हुआ है। जम्मू कश्मीर विकास की नई कथा लिख रहा है और बीती बातों को पीछे छोड़कर यह क्षेत्र फिर से धरती का स्वर्ग बनने की पहचान वापस पा रहा है। कश्मीर के लोगों ने व्यू मार्केट को नया हैबिटेट सेंटर बना दिया है।

युवाओं के विकास के लिए हो रहा शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण

पीएम ने आगे कहा कि इसके साथ ही भारत में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है जिसका जम्मू कश्मीर के लोगों को भी बड़ा फायदा हुआ है। युवाओं की पढ़ाई के लिए देशभर में नए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाए जा रहे हैं। पिछले 10 सालों में जम्मू कश्मीर में कई शिक्षण संस्थान बने हैं जिससे युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

भविष्य में और बढ़ेगी कश्मीर की कनेक्टिविटी

टनल का काम पूरा होने की ख़ुशी जाहिर करते हुए मोदी ने कहा कि- केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था। मुझे खुशी है कि इस चैनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हो गया है। यह टनल सर्दियों के दौरान सोनमर्ग की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। इससे सोनमर्ग और अन्य क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जल्द ही जम्मू और कश्मीर में कई सड़क और रेल संपर्क भी पूरे होंगे।

रेलवे से जुड़ेगा कश्मीर

पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर वादी को जल्द ही रेल से भी जोड़ा जाएगा। यह एक बड़ा कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट होगा जिस पर काम चल रहा है। कश्मीर को रेल से जोड़ने से यहां एक ऊर्जा आएगी और लोगों को आसानी से यहां यात्रा करने का मौका मिलेगा। जम्मू कश्मीर में यह कनेक्टिविटी परियोजनाएं लोगों के जीवन में बदलाव लाएगी और उनके लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आप पक्का माने, यह मोदी है वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले है।

टनल से आसान होगी कश्मीरवासियों की जिंदगी

नरेंद्र मोदी ने कश्मीर की सर्दियों में टनल से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इस टनल से लोगों की जिंदगी आसान होगी। लैंडस्लाइड के कारण रास्ते बंद होने की समस्या भी कम होगी। अस्पतालों और कॉलेज तक पहुंचने में जनता को जो कठिन आया होती थी उसमें भी कमी होगी।

हम काम शुरू करते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि यह मौसम सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थल के लिए नए मौके भी लाता है। देश से करोड़ों सैलानी यहां आ रहे हैं। कश्मीर की वादियों में आकर वह लोग आपकी मेहमान नवाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं। आज मैं एक सेवक के रूप में आपके लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया हूं। कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। यह आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौपने का मौका मिला है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। जब हम काम शुरू करते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *