इंदौर। शहर के एबी रोड स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में मंगलवार की रात में आग लग गई थी। आग से करोड़ों का नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि मॉल में आग रात में ही लग गई थी जो सुबह तक धीरे-धीरे बढ़ती रही। सुबह जब कर्मचारियों ने मॉल खोला तब आग लगने की बात सामने आई, जिसके बाद आनन-फानन में फॉयर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई। जब तक दमकल ने आग पर काबू पाया तब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका था।
बताया जा रहा है कि जब मॉल में आग लगी थी तब भी वहां कर्मचारी थे, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया, जिससे इतना बड़ा नुकसान हो गया। यह आग मॉल में खुले ब्रांडेड कपड़ों के एक शोरूम में लगी थी, लेकिन इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया। लेकिन जब सुबह यह आग बुझी तो बताया गया कि करीब 2 करोड़ रुपए के कीमत के ब्रांडेड कपड़े जलकर खाक हो गए हैं।
आग लगने का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मॉल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से ही लगी थी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि मॉल में आग बुझाने के लिए लगा फायर सिस्टम भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। मॉल का फायर सुरक्षा सिस्टम पूरी तरह से खराब साबित हुआ। हालांकि मॉल में आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।