आईआईटी इंदौर में पहली बार आयोजित हो रहा NetSciX सम्मेलन

इंदौर। आईआईटी इंदौर 15 से 17 जनवरी 2025 के बीच नेटवर्क साइंस सोसायटी के सिग्नेचर विंटर सम्मेलन NetSciX 2025 की मेजबानी कर रहा है। यह पहली बार है जब यह प्रतिष्ठित सम्मेलन भारत में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसमें 80 प्रेरक व्याख्यान और 80 पोस्टर प्रदर्शित किए जाएंगे। ये सभी नेटवर्क साइंस के उभरते क्षेत्र में विभिन्न अनुप्रयोगों को उजागर करेंगे।

NetSciX, लोकप्रिय NetSci सम्मेलन श्रृंखला का विस्तार है, जो नेटवर्क साइंस के शोधकर्ताओं और पेशेवरों को संवाद और सहयोग का मंच प्रदान करता है। यह सम्मेलन कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी, गणित, सांख्यिकी, जीवन विज्ञान, तंत्रिका विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, कला और डिजाइन जैसे विविध क्षेत्रों में नेटवर्क साइंस पर अंतःविषय वार्ता को प्रोत्साहित करता है।

सम्मेलन अध्यक्ष के रूप में आईआईटी इंदौर की प्रोफेसर सारिका जालान और बर्मिंघम यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्रोफेसर हीरोकी सायामा कार्यरत हैं। वहीं, स्थानीय आयोजन समिति में प्रोफेसर बापन घोष और प्रोफेसर मनवेन्द्र महतो प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

प्रोफेसर जालान ने बताया कि “सम्मेलन में दुनिया भर के प्रतिष्ठित शोधकर्ता अपने अनुसंधान कार्यों पर व्याख्यान देंगे, जिसमें सांख्यिकीय यांत्रिकी, ग्राफ थ्योरी, स्टोकास्टिक प्रोसेस, मशीन लर्निंग और महामारी नियंत्रण जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। पांच विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मल्टीलेयर और टेम्पोरल नेटवर्क्स, एशियन नेटवर्क साइंस, शोर, नेटवर्क्स और बायोलॉजी, नेटवर्क साइंस में नवीनतम प्रगति और हाइपरग्राफ्स जैसे विषय शामिल होंगे।”

यह सम्मेलन पहले वेनिस, ब्यूनस आयर्स, टोक्यो, सैंटियागो, हांगझोउ, तेल अवीव, व्रोकलॉ और रियो डी जनेरियो जैसे शहरों में आयोजित किया जा चुका है। अब, भारत में पहली बार इस सम्मेलन का आयोजन होने से नेटवर्क साइंस के क्षेत्र में देश की प्रतिभाओं को वैश्विक मंच मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *