इंदौर बचाओ मंच द्वारा 12 जनवरी को निकाली जाने वाली थी यात्रा
नाबालिग बच्चे के साथ हुई वारदात के विरोध में निकाली जाने वाली थी यात्रा
इंदौर। इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा के समर्थन में इंदौर में निकलने वाली न्याय यात्रा स्थगित की गई है। यह यात्रा इंदौर बचाओ मंच द्वारा 12 जनवरी को निकाली जाने वाली थी। यात्रा में कई समाजजन सम्मिलित होने वाले थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से समाजजनों ने चर्चा की उसके बाद यह यात्रा स्थगित हुई।
बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने अपनी कई मांगे रखी हैं जिसमें जीतू यादव को मुख्य आरोपी बनाने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने सभी मांगे मान ली है। उन्हीं के आदेश पर SIT का गठन किया गया है। 15 दिनों मैं पूरी जांच सबमिट करने की बात की गई है।