उज्जैन। लोकसभा में अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के संदर्भ में अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने पैदल मार्च रैली के रूप में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा टावर से निकाली। पैदल मार्च में पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस कमेटी सेकेट्री इंचार्ज संजय दत्त, उज्जैन प्रभारी अमित शर्मा, सह प्रभारी राजा चौकसे सहित कई कांग्रेसी शामिल हुए। सबसे पहले सभी ने टावर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद पैदल मार्च टॉवर चौराहे से शुरू होकर शहीद पार्क क्षेत्र इंदिरा गांधी प्रतिकार प्रतिमा होकर वापस टावर पर पहुंचा। यहां पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर देश के गृहमंत्री अमित शाह को पद से हटाने की मांग की गई है।
कांग्रेस कमेटी सेकेट्री इंचार्ज संजय दत्त ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के लिए अमित शाह ने जो कहा इससे भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार की मानसिकता अंबेडकर जी के उसूल के विषय में स्पष्ट दिखाई देती है। इतनी घृणा बाबा साहब को लेकर उनके दिलों में है इस घटना से यह स्पष्ट हो रहा है। इस घटना के बाद समाजजनों से माफी मांगनी थी लेकिन मोदी ने भी इस विषय पर ट्वीट कर दिया। चुनाव में 400 पार का लक्ष्य रख संविधान को बदलने का प्रयास किया गया था लेकिन जनता ने यह सफल नहीं होने दिया। इसके साथ आरक्षण को खत्म करने का इनका षड्यंत्र है।