मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के घेरे में फंसे एल्विश यादव और पंजाबी सींगर फ़ाज़िलपुरिया

इंदौर। एल्विश यादव और फ़ाज़िलपुरिया के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने दोनों की प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। दोनों से पूछताछ के बाद ईडी ने यूपी और हरियाणा से उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। यू- ट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया की करीब 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इसमें फाजिलपुरिया की बिजनौर जिले में 3 एकड़ कृषि भूमि शामिल है, जिसे 50 लाख रुपये में खरीदा गया था। इसके अलावा दोनों के बैंक खातों में जमा करीब 3 लाख रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं।

बता दें कि ईडी ने बीते दिनों एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को राजधानी स्थित अपने जोनल कार्यालय में तलब करके पूछताछ भी की थी। ईडी के अधिकारी दोनों की बाकी चल-अचल संपत्तियों को भी तलाश रहे हैं। ईडी की जांच में सामने आया है कि फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से यू- ट्यूब से हुई 52 लाख रुपये की कमाई के पुख्ता सुराग मिलने के बाद संपत्तियों को जब्त किया है। इसके अलावा गाने को शूट करने वाली चंडीगढ़ की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में जमा करीब 2 लाख रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं।

सांप के जहर के इस्तेमाल के लिए हुई पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एल्विश यादव और फ़ाज़िलपुरिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और पूछताछ के बाद उनकी प्रॉपर्टी सीज कर ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक आदेश जारी किया गया है ईडी ने एल्विश यादव से पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर भी पूछताछ की है।

पहले भी दर्ज हुआ था केस

बता दें कि 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया था। अपनी पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के लिए उनपर यह कार्रवाई कि गई थी। इस मामले में पुलिस ने 1200 पेज की चार्जशीट भी दाखिल की थी। अब मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एल्विश और पंजाबी सींगर फ़ाज़िलपुरिया ईडी के घेरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *