चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली और गुंडागर्दी के खिलाफ पुनः लिखा गया सीएम मोहन यादव को पत्र
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती के बताई ग्राउंड की वास्तविक स्थिति
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती एवं चेयरमैन राजेन्द्र त्रेहन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा। पत्र में बताया गया कि मध्यप्रदेश परिवहन चेकिंग पॉइंट पर वाहन चालकों से अवैध वसुली की जा रही है। इस तरह के कार्यों से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए इस ओर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
पत्र के माध्यम से बताया गया कि- मध्यप्रदेश परिवहन चेक पोस्टों पर हो रही अवैध वसुली, गुंडागर्दी की शिकायतों का संज्ञान लेकर सरकार के द्वारा 1 जुलाई 2024 से मध्यप्रदेश में समस्त परिवहन चेक पोस्टों को बंद कर प्रदेश में सुशासन स्थापित कर एक मील का पत्थर लगाया था। साथ ही प्रधानमंत्री जी का सपना भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश बनाने का कार्य आपके द्वारा किया गया था। मगर मध्यप्रदेश परिवहन चेकिंग पॉइंट्स पर फिरसे वाहन चालकों से अवैध वसूली (इंट्री) गुंडागर्दी कर मप्र की सुशासन सरकार की इज्जत को तार-तार करने का कार्य किया जाने लगा है और राज्य सरकार को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है, जिसकी शिकायत हमारी संस्था को भी लगातार वाहन चालक, मालिक से मिल रही है। मध्यप्रदेश परिवहन चेकिंग पॉइंट्स पर पुनः हो रही अवैध वसूली, गुंडागर्दी को बंद कर कार्यवाही कर मप्र में भ्रष्टाचार मुक्त सुगम एवं सरल परिवहन व्यवस्था बनाकर वाहन चालकों को राहत प्रदान की जाए।