चीन में कोरोना जैसे वायरस ने फिर मचाई तबाही, भारत सरकार भी सतर्क

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप फैलता जा रहा है

एचएमपीवी के लक्षण भी कोविड-19 जैसे ही होते हैं

यह वायरस सभी उम्र के लोगों पर कर रहा है असर

कोरोना महामारी के बाद अब चीन में एक और वायरस तबाही मचा रहा है। इस रहस्यमयी वायरस ने चीन के साथ दुनिया को डरा दिया है। जानकारी के अनुसार, चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप फैलता जा रहा है। इसकी वजह से चीन में फिर से कोरोना जैसा नजारा दिख रहा है। चीन में फैल रहे इस वायरस को लेकर भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन में एचएमपीवी (मानव मेटान्यूमोवायरस) के प्रकोप की अटकलों के बीच देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

कई रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा है कि यह नया वायरस HMPV तेजी से फैल रहा है। चीन पर नजर रखने वाले कुछ लोगों का तो यह भी दावा है कि अस्पताल और श्मशान घाट भी अब भर चुके हैं। लोग इस वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है।

एचएमपीवी में फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं। इसके लक्षण भी कोविड-19 जैसे ही होते हैं। कई मीडिया के अनुसार, फिलहाल, चीन की हालत ठीक नहीं हैं। उसके स्वास्थ्य महकमे को कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा। इसलिए स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। आने वाले समय में यह हालत और भी बिगड़ सकते हैं।

क्या है यह वायरस?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस भी कुछ कोरोना वायरस की ही तरह है। यह छोटे बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों सभी उम्र के लोगों पर असर कर रहा है। यह एक सांस संबंधी वायरस है, जिसे सबसे पहले साल 2001 में पहचाना गया था। हालांकि, चीन में तेजी से यह अब फैल रहा है। यह वायरस उन लोगों पर ज्यादा असर करता है, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है।

इस वायरस के लक्षण क्या है?

एचएमपीवी के लक्षण फ्लू और अन्य सांस संबंधी बीमारियों के समान ही हैं। इसके सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। वहीं, जब हालत ज्यादा गंभीर हो जाती है तो वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया में बदल जाता है। एक बार वायरस की चपेट में आने के बाद व्यक्ति तीन से छह दिनों तक बीमार रह सकता है। छींकने और खांसने की वजह से भी यह वायरस दूसरे लोगों में फैल सकता है। इस वायरस के लक्षण ज्यादातर बुखार और कोरोना वायरस वाले ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *