निगम कर्मचारियों से अस्पताल में की चर्चा
इलाज में कोई भी कमी ना आए इसका विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
मारपीट करने वालों को विरुद्ध होगी कड़ी एवं सख्त कार्रवाई
इंदौर 25 दिसंबर 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज प्रातः झोन क्रमांक 21 के अंतर्गत नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा सत्यदेव नगर एवं दत्त नगर क्षेत्र में अवैध बाड़ों को हटाने की कार्रवाई के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा निगम रिमूवल विभाग की टीम के साथ की गई मारपीट की घटना में घायल निगम कर्मचारियों से मिलने के लिए आयुक्त वर्मा शेल्बी हॉस्पिटल पहुंचे।
आयुक्त वर्मा ने घायल कर्मचारियों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन और संबंधित डॉक्टरों को कहा कि घायल कर्मचारियों के इलाज में कोई भी कमी न आने दी जाए और उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
नगर निगम इस घटनाओं को गंभीरता से लेकर इस घटना पर संबंधितों के विरुद्ध कढ़ी एवं सख्त कार्यवाही की जावेगी कड़ी कार्रवाई के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। निगम परिवार के हर सदस्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना निगम व हमारी प्राथमिकता है।