दिल्ली सरकार की यह योजना आज से ही लागू हो गई और इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होंगे
केजरीवाल बोले- इस योजना के साथ दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि खूब बरकत होगी
नई दिल्ली। जिस प्रदेश में चुनाव आते हैं वहां पर नई-नई योजनाएं शुरू हो जाती है। कोई भी राजनीतिक पार्टी इसमें पीछे नहीं रहती। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली में अब महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे। इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे कैबिनेट मीटिंग में ये प्रस्ताव पारित कर दिया गया है कि दिल्ली की हर महिला के खाते में हर महीने हजार हजार रुपए डाले जाएंगे। केजरीवाल ने महिलाओं से यह भी वादा किया है कि अभी 1000 रुपये वाली रकम को चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की यह योजना आज से ही लागू हो गई है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो जाएगा और इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 1000 रुपये की जगह हर महीने 2100-2100 रुपये मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं, बच्चों को बड़ा बनाती हैं। इस काम में अगर हम थोड़ी बहुत उनकी मदद कर सकें तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि हिंदू धर्म में कहते हैं, नारी को जहां पूजते हैं, देवता वहीं बसते हैं। इस योजना के साथ मैं समझता हूं कि दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि दिल्ली सरकार की खूब बरकत होगी।