शो के मनोरंजन कर की राशि के भुगतान का है मामला, 1 करोड़ के करीब कर निगम को भुगतान नहीं किया गया
आयोजक द्वारा राजस्व विभाग को रुपए देने में आनाकानी की जा रही है, नगर निगम दर्ज करवाएगा प्रकरण
इंदौर। शहर में आयोजित दिलजीत दोसांझ के शो ने प्रशंसकों को भले ही खूब मनोरंजन दिया हो, लेकिन इस शो के आयोजकों के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इंदौर नगर निगम ने शो के आयोजकों पर मनोरंजन कर बकाया होने पर गंभीर रुख अपनाने की योजना बना ली है।
नगर निगम के राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि आयोजकों को टैक्स भुगतान के संबंध में शो से पहले और बाद में नोटिस जारी किए गए थे। हालांकि, आयोजकों की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते नगर निगम ने अब आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। जिसमें आयोजकों के द्वारा अब तक नगर निगम को सीए की रिपोर्ट तक नहीं भेजी है।