पुलिस साइबर अपराध को रोकने के लिए कर रही है लागातार काम
ऑनलाइन धोखाधड़ी और फर्जी डिजिटल अरेस्ट से रहे सुरक्षित
पोस्टर बैनर शहर में कई स्थानों और वाहनों पर लगाए जाएंगे
इंदौर। साइबर धोखाधड़ी को लेकर इंदौर पुलिस द्वारा कई तरह से कैंपेनिंग की जा रही है। इसी के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा तमाम अधिकारियों के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा को लेकर पोस्टर जारी किया गया। ये पोस्टर्स आने वाले दिनों में तमाम स्थानों पर नजर आएंगे।
इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा जब से शहर की कमान संभाली गई है तब से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि ग्रस्त बढ़ाई गई है। वहीं, दूसरी ओर साइबर अपराधी घटनाओं की रोकथाम के लिए भी कई तरह से अभियान चलाया जा रहा है। कल पुलिस द्वारा शहर में एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें 1930 नंबर सहित साइबर अपराध का हेल्पलाइन नंबर अंकित किया गया है। पोस्टर में तमाम तरह की जागरूकता से जुड़े हुए स्लोगन भी लगाए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष सिंह का कहना है कि किसी भी तरह से हम साइबर अपराध को रोक सके यह हमारा उद्देश्य है। साइबर अपराध के प्रति हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागृत कर सकें ताकि जागरूकता के कारण वह साइबर अपराधी के ठगी के शिकार ना हो सके।