श्रद्धालुओं के लिए भस्म आरती के दौरान चलित भस्म आरती दर्शन की व्यवस्था प्रातः 4:15 से की जाएगी
उज्जैन कलेक्टर ने कार्यपालन दण्डाधिकारियों की 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाने के दिए निर्देश
उज्जैन। दिसंबर के आखिरी दिनों और जनवरी के पहले सप्ताह में महाकालेश्वर के दर्शन की इच्छा रखने वालों के लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने सुगम दर्शन की कई व्यवस्थाएं की है। कलेक्टर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालन दण्डाधिकारियों की 29 दिसंबर से आगामी 5 जनवरी तक श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवर्षानुसार ऑनलाईन एवं ऑफलाईन भस्मार्ती पंजीयन बंद रखा जाएगा। कार्तिकेय मण्डपम् रिक्त रखकर श्रद्धालुओं के लिए भस्मार्ती के दौरान चलित भस्मार्ती दर्शन की व्यवस्था प्रातः 4:15 से की जाएगी।
आगामी अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर अत्यधिक संख्या में दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक दर्शन के लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने व्यवस्था की। श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवर्षानुसार ऑनलाईन एवं ऑफलाईन भस्मार्ती पंजीयन बंद रखा जाएगा। कार्तिकेय मण्डपम् रिक्त रखकर श्रद्धालुओं के लिए भस्मार्ती के दौरान चलित भस्मार्ती दर्शन की व्यवस्था प्रातः 04:15 से की जाएगी। वीआईपी को ही नंदीहाल में प्रवेश दिया जाएगा तथा 250 रुपए से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को प्रथम बैरीकेट से दर्शन करवाए जाएंगे। दर्शन के लिए आने वाले सामान्य श्रद्धालु चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल से संग्रहालय के समीप से नंदीद्वार भवन फेसेलिटी सेंटर 1 टनल शक्ति पथ त्रिवेणी श्री महाकाल महालोक मानसरोवर नवीन टनल 1-गणेश मण्डपम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे, दर्शन उपरांत आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के समीप हरसिद्धि मंदिर तिराहा पुनः चारधाम मंदिर पर पहुंचकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर फैसिलिटी सेंटर 01 से मंदिर परिसर निर्गम रेम्प गणेश मण्डपम् एवं नवीन टनल दोनो ओर से श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की जाएगी।
नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर उज्जैन ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिक्षेत्र एवं सम्पूर्ण दर्शन मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी सर्विलेंस एवं एलईडी के माध्यम से सतत् निरीक्षण किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।