मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले- इंदौर के सभी प्रवासी भारतीय इंदौर के ब्रांड एंबेसडर हैं
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- प्रवासी भारतीय सम्मेलन का जनक इंदौर है
सुमित्रा महाजन बोली- भारत का मतलब आज एक युवा शक्ति है
महापौर पुष्यमित्र भार्गव बोले- इंदौर ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में में 2 दिवसीय NRI 0.3 सम्मेलन का समापन समारोह 17 दिसंबर को राजवाड़ा परिसर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित एन आर आई की मौजूदगी रही। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा ऑनलाइन संबोधन दिया गया, साथ ही एन आर आई से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि इंदौर शहर मध्य प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभा रहा है। विगत दिनों मैं जब यूके और जर्मनी गया तो कई सारे लोगों ने उत्साह उमंग के साथ 56 दुकान से लेकर सराफा तक के व्यंजनों की प्रशंसा की। 17 दिसंबर यह हमारा प्रवासी भारतीयों का एक संबंध जोड़ता है। मेरी अपनी ओर से मध्य सरकार की ओर से आपका स्वागत अभिनंदन करता हूं।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरे महापौर के कार्यकाल के दौरान इंदौर शहर में पहला एनआरआई सम्मेलन आयोजित किया गया था, एनआरआई सम्मेलन की सफलता को माननीय केंद्रीय मंत्री सुषमा जी ने अपनी आंखों से देखा तो वह अटल बिहारी वाजपेई के पास जाकर उन्होंने बताया कि इंदौर एनआरआई सम्मेलन कर रहा है और भारत सरकार ने भी इसके पश्चात एनआरआई आयोजित किया और मैं कह सकता हूं कि देश में एनआरआई सम्मेलन का जनक इंदौर है। इंदौर के महापौर के नेतृत्व में एनआरआई सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने कहा कि आज विश्व में कुछ होता है तो पहले भारत से इसके बारे में पूछते हैं कि क्या करना है। भारत का मतलब आज एक युवा व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि कैलाश जी ने भी महापौर होते हुए बहुत अच्छे काम किए हैं और मैं कहना चाहूंगी कि इंदौर को पहले युवा और सकारात्मक महापौर पुष्यमित्र भार्गव के रूप में मिला है, जिनके द्वारा हमारे इंदौरी जो विश्व के अलग-अलग कोनों में रहते हैं वह इंदौर से कैसे जुड़े इसके लिए बहुत ही सफल और सकारात्मक कार्य किया जा रहा है इसके लिए मैं उनकी टीम को बधाई देती हूं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा इंदौर में दुनिया भर के इंदोरियों को बुलाने का काम किया, जिसके बाद 2002 से प्रवासी भारतीय सम्मेलन भारत सरकार ने करना शुरू किया। पहली बार के बाद दूसरी बार इंदौर में जब एनआरआई समिट हुई तो एनआरआई में यह तय किया कि इंदौर के डेवलपमेंट में उसके टेक्निकल सुझाव से क्या मदद कर सकते हैं तो इंदौर में एक अनूठा काम हुआ कि इंदौर के वॉटर पंपिंग को और वॉटर कंजर्वेशन को बढ़ाने के लिए कई सारे सुझाव हमको मिले।
महापौर भार्गव ने कहा कि एनआरआई की जो इंदौर में समस्याएं हैं उसको लेकर भी कई सारे काम हुए हैं। जैसे अभी मध्य प्रदेश सरकार ने घर बैठे रजिस्ट्री करने का प्रावधान किया है तो जितने हमारे एनआरआई साथी हैं जो इंदौर और मध्य प्रदेश में जमीन खरीदना चाहते हैं तो रजिस्ट्री करने के लिए अब आपको मध्य प्रदेश आने की जरूरत नहीं यह सभी घर बैठे हो जाएगा।
इस अवसर पर विधायक मधु वर्मा, सभापति मुन्ना लाल यादव, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, मनीष शर्मा मामा, पार्षद रूपाली पेठारकर, एन आर आई जितेंद्र वैद्य, रोहन अग्रवाल, शीतल जैन, गोपाल पारीक, स्नेहा लड़ा एवं बड़ी संख्या में एन आर आई उपस्थित थे।
#IMCindore #indoremuncipalcorporation