टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है
दूसरे टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन को मिला है मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड ओवल में शुरू हो चुका है। ये मैच डे-नाइट मैच है जो गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। पहले मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर रहे हैं। वहीं शुभमन गिल भी तैयार हैं। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए हैं। वॉशिंगटन सुंदर की जगह आ अश्विन को मौका मिला है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
इससे पहले जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच पर्थ में 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली थी। अब दबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी लौट आए हैं और अब वही टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी पैट कमिंस करते दिखेंगे।
भारतीय टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सवीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और नाथन ल्योन।