जिला प्रशासन का आवास मेला 21 और 22 दिसंबर को, ईडब्ल्यूएस और एलआईजी प्रॉपर्टी की मिलेगी जानकारी

आवास मेले में 150 कॉलोनाइजर लगाएंगे अपने स्टॉल

आवास मेले का आयोजन लालबाग परिसर में किया जाएगा

इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन के द्वारा आवास मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में ईडब्ल्यूएस के मकान की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। 21 और 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस प्रॉपर्टी मेले के प्रचार-प्रसार को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस मेले के तहत इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में विकसित हो रही कॉलोनियों में कमजोर व निम्न आय वर्ग के लिए आरक्षित प्लॉट व फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका है।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस आवास मेले का आयोजन लालबाग परिसर में किया जाएगा, जिसमें करीब 150 कालोनाइजर शामिल होंगे और स्टॉल के माध्यम से ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के प्लॉट की जानकारी लोगों को दी जाएगी।

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक सभी कालोनी में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के प्लॉट और मकान उपलब्ध रहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। लिहाजा आम लोगों को जानकारी देने और कम दामों में प्लॉट उपलब्ध करवाने के लिए यह मेला आयोजित किया जा रहा है। उम्मीद है कि जिला प्रशासन के इस प्रयास से निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को आसानी से मकान उपलब्ध हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *