हैकर्स ने मंत्री विजयवर्गीय के (X) अकाउंट को हैक करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी की एक लिंक पोस्ट की
शिकायत के बाद आईटी टीम ने तत्काल मंत्री विजयवर्गीय के अकाउंट को रिकवर किया
इंदौर। बुधवार 18 सितंबर की रात को हैकर्स ने मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया। रात 12 बजे हैकर ने मंत्री के ‘X’ अकाउंट से पोस्ट कर लिखा कि यह अकाउंट हैक हो चुका है। हैकर्स ने मंत्री विजयवर्गीय के (X) अकाउंट को हैक करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी की एक लिंक पोस्ट की। शिकायत के बाद आईटी टीम ने मंत्री के अकाउंट को रिकवर कर लिया है।
हैकर्स ने भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय का अकाउंट हैक करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन किया। पोस्ट में लिखा- यह अकाउंट हैक हो चुका है। हम जिस भी अकाउंट को हैक करते हैं, उस पर एक टोकन एड्रेस पब्लिश करते हैं और साथ में प्रॉफिट कमाते हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने (X) अकाउंट हैक होने की शिकायत आईटी एक्सपर्ट से की। आईटी टीम ने तत्काल मंत्री के अकाउंट को रिकवर किया।
कैलाश विजयवर्गीय की शिकायत के बाद साइबर सुरक्षा एजेंसी ने मामले की जांच की। आईटी टीम ने बताया कि अकाउंट की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। साइबर सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही है। आईटी टीम ने तुरंत मंत्री के एक्स हैंडल से हैकर द्वारा की गई पोस्ट को भी हटा दिया है।
#kailashvijayvargiyaXacounthack #kailashvijayvargiyatwitter