कल कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, हजारों कार्यकर्ता पहुंचेंगे राजधानी भोपाल

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले- अब मिलकर लड़ने, आवाज उठाने का वक्त है! भोपाल आएं, सोई सरकार जगाएं

मादक पदार्थों की तस्करी, जनजाति और अनुसूचित जाति पर अत्याचार और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे रहेंगे प्रमुख

 

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। इस दौरान पार्टी अपनी ताकत और एकजुटता का प्रदर्शन करेगी। इस घेराव में पार्टी कई गंभीर मुद्दों को उठाएगी, जिनमें मादक पदार्थों की तस्करी, जनजाति और अनुसूचित जाति पर अत्याचार और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। यह प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में होगा। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों पार्टी कार्यकर्ता और बड़े नेता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने जो वादे जनता से किए थे उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है, अब उनके हिसाब मांगने के लिए कांग्रेस विधानसभा घेरेगी। कर्ज, क्राइम, करप्शन ने केवल, आतंक, अव्यवस्था, अराजकता दी है! अब मिलकर लड़ने, आवाज उठाने का वक्त है! मैं सभी से निवेदन करता हूं कि भोपाल आएं, सोई सरकार जगाएं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि- मध्यप्रदेश कांग्रेस घोटालेबाज भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ विधानसभा घेराव करने जा रही है। आप सभी से अपील है कि इस घेराव में शामिल हो कर सरकार से जवाब मांगें और उसका हिसाब लें।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी लगातार बढ़ रही है और राज्य सरकार और केंद्र सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। जबकि गुजरात की पुलिस यहां आकर तस्करी का खुलासा कर रही है, राज्य सरकार पर इस मामले में कोई ठोस कदम उठाने का दबाव नहीं बन रहा है।

विधानसभा घेराव पर कांग्रेस के प्रमुख सवाल

  • मध्यप्रदेश में जातिगत जनगणना कब करवाओगे?
  • किसानों को धान का ₹3100 और गेहूं का ₹2700 दाम?
  • लाड़ली बहनों को ₹3000 महीना कब दिया जाएगा?
  • युवाओं को 10 लाख रोज़गार कब मिलेगा?
  • संकल्प पत्र के वादे कब निभाओगे?
  • कर्ज, क्राइम, करप्शन पर लगाम कब लगाओगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *