उज्जैन में सज्जन सिंह वर्मा का बयान, बोले- पीएम मोदी करते हैं नकली सर्जिकल स्ट्राइक

उज्जैन। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन में मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी नकली सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कोई बयान नहीं दिया। वर्मा ने कांग्रेस के आगामी प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 16 दिसंबर को भोपाल में बड़ा आंदोलन होगा, जिसमें किसान, युवा और कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।

पूर्व मंत्री वर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने मांग की कि भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि उनकी घोषणाएं कहां गई। भाजपा ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है। किसान और युवा बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।

कांग्रेस की प्रमुख मांगों के बारे में बताते हुए वर्मा ने कहा कि लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 3000 रुपए, गैस सिलेंडर 450 रुपए और किसानों को उचित मूल्य पर अनाज देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया समय पर उपलब्ध कराना भी जरूरी है।

वर्मा ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने जब पाकिस्तान में आतंक की घटनाओं का सामना किया, तो उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की थी और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। जबकि मोदी जी केवल दिखावे के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं। सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान ने राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दी है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *