इंदौर में मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत बोले- मेरी टिकटें ब्लैक हो रही हैं तो इसमें मेरा क्या कसूर है
दिलजीत ने कहा- जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हैं लगा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। न मुझे बदनामी का डर है, न कोई टेंशन है
प्रोग्राम के अंत तक बजरंग दल के कार्यकर्ता आयोजन स्थल के पास डटे रहे, ट्रैफिक से परेशान हुए आम लोग
इंदौर। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में अपने शानदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। उन्होंने दर्शकों से जय श्री महाकाल के नारे लगवाए। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के भारी विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट हुआ। बता दें कि बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि इस आयोजन के जरिए शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। आयोजन स्थल पर शराब और मांस के स्टॉल लगाए गए हैं। हालांकि दोपहर में इन्हें हटा लिया गया था।
भारत में जबसे सिनेमा आया है, तब से टिकट ब्लैक हो रहे हैं
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने शो की ब्लैक हो रही टिकटों पर कहा कि इसमें उनकी कोई
गलती नहीं है। भारत में जबसे सिनेमा आया है, तब से टिकट ब्लैक हो रहे हैं। काफी वक्त से हमारे देश में मेरे खिलाफ एक चर्चा चल रही है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं, दिलजीत के शो की टिकट ब्लैक हो रहे हैं तो भाई, इसमें मेरी क्या गलती है? अगर आप 10 रुपये की टिकट लेकर उसमें सौ रुपये डालते हो तो कलाकार का क्या दोष?
दिलजीत ने यह भी कहा कि जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हैं लगा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। न मुझे बदनामी का डर है, न कोई टेंशन है। यह सब तब से शुरू हुआ है जब से भारत में सिनेमा आया है। दस का बीस, बीस का दस बीच में चल रहा है, समय बदल चुका है।
राहत इंदौरी को समर्पित किया कंसर्ट
दिलजीत ने यह कार्यक्रम राहत इंदौरी को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने राहत इंदौरी का एक शेर भी सुनाया। मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो आसमाँ लाए हो ले आओ ज़मीं पर रख दो अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो
ट्रैफिक जाम में फंसे रहे हजारों लोग
पुलिस और प्रशासन की पूरी व्यवस्था के बावजूद शो शुरू होने से पहले एक घंटे ट्रैफिक जाम रहा। बायपास से आने जाने वाले लोग खासे परेशान हुए। विजय नगर, देवास नाका, बंगाली चौराहा और खजराना चौराहे तक जाम देखा गया। शो शुरू होने के बाद जाम खुला। प्रशासन ने रात 10 बजे तक आयोजन की अनुमति दी थी। तय समय पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद बजरंग दल ने विरोध खत्म किया और मांग पूरी करने के लिए प्रशासन का आभार जताया।