केंद्रीय मंत्री ने कहा- मैं अपने बयान पर नहीं मागूंगा माफी, बल्कि संसद में भी बोलूंगा कि गांधी परिवार ने पंजाब जलाया
15 सितंबर को रवनीत सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकवादी हैं, उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मचा हुआ है। इसके साथ ही रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने दिए बयान पर माफ़ी नहीं मांगने की बात कही है। वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा- मैं अपने बयान पर नहीं मागूंगा माफी, बल्कि संसद में भी बोलूंगा कि गांधी परिवार ने पंजाब जलाया, हमने पंजाब में अपनी कई पीढ़ियां खोई हैं। याद दिला दें रवनीत बिट्टू ने 15 सितंबर को कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकवादी हैं, उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन है।
बिट्टू पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) (झूठी जानकारी या अफवाह फैलाना), 192 (दंगा भड़काने की कोशिश) और 196 (धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैलाना) के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं अपने बयान पर माफी नहीं मागूंगा, बल्कि संसद में भी बोलूंगा कि गांधी परिवार ने पंजाब जलाया। हमने पंजाब में अपनी कई पीढ़ियां खोई हैं।
खड़गे ने लिखा था पीएम को पत्र
पीएम नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें बधाई देने के बाद एक चिट्ठी भी लिखी थी। इसमें राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच पर चिंता जताई थी। खड़गे ने लिखा था- “भाजपा और सहयोगी दलों के नेता लगातार राहुल गांधी के लिए बेहद आपत्तिजनक और हिंसक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपसे आग्रह है कि ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएं।”
जेपी नड्डा ने दिया था खड़गे को जवाब
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 18 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम ओपन लेटर लिखा है। नड्डा ने लिखा कि आप राहुल गांधी समेत अपने नेताओं की करतूतों को भूल गए हैं या फिर उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया।
#rahulgandhi #ravneetsinghbittu