सीवरेज लाइन से उठी बदबू से स्टूडेंट्स में बेहोशी छाने लगी थी
सभी छात्र-छात्राओं की हालत में सुधार बताया जा रहा है
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग क्लास में रविवार शाम को करीब 10 स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ गई। कई स्टूडेंट्स बेहोश भी हो गए। जानकारी के अनुसार, उत्कर्ष कोचिंग में दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इसी दौरान सीवरेज लाइन से उठी बदबू से स्टूडेंट्स में बेहोशी छाने लगी थी। बताया जा रहा है कि कोचिंग में क्लास के दौरान एसी के अंदर से गैस की बदबू आई, जिससे स्टूडेंट्स बेहोश होने लगे। हालांकि, सभी छात्र-छात्राओं की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि देर शाम को क्लास रूम में ही स्टूडेंट्स की सांसे फूलने लगी। उसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। बीमार हुए 10 लोगों में 8 छात्राएं, 1 कुक और एक छात्र शामिल है।
जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट कोचिंग में अचानक स्टूडेंट्स के बेहोश होने के मामले में छात्र नेता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालात को देखते हुए आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई। घटना के बाद स्टूडेंट के परिजनों के साथ ही काफी संख्या में छात्र मौके पर पहुंचे। छात्र नेता निर्मल चौधरी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। सूचना के बाद जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने बीमार हुए छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, “यह बेहद चिंताजनक घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए। दूरदराज इलाकों से स्टूडेंट्स पढ़ने शहर आते हैं और सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है? राज्य सरकार से मेरी मांग है कि इस हादसे की गहनता से जांच हो एवं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। इसके साथ ही सरकार समस्त कोचिंग संस्थानों के लिए सुरक्षा नियम जारी कर उनकी सख्ती से पालना करवाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर सभी स्टूडेंट्स को सकुशल रखें।”