G20 समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

19वीं G20 समिट का आयोजन 18 और 19 नवंबर को रियो डी जनेरियो में होने जा रहा है

यह भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा का दूसरा पड़ाव है

ब्राजील पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का किया दिल खोलकर स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। यह पीएम मोदी की तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा का दूसरा पड़ाव है। पीएम मोदी ने ब्राजील पहुंचने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि वह जी 20 समिट में कई वैश्विक नेताओं से मिलने को लेकर आश्वस्त हैं। 19वीं G20 समिट का आयोजन 18 और 19 नवंबर को रियो डी जनेरियो में होने जा रहा है।

पीएम मोदी के ब्राजील पहुंचने पर वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया। वैदिक मंत्रोच्चार और भारतीय शास्त्रीय संगीत के बीच उनका स्वागत हुआ। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का ब्राजील दौरा कई मायनों में अहम है। पीएम मोदी के ब्राजील पहुंचने पर विदेश मंत्रालय ने पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी 20 समिट के लिए रियो डी जनेरियो पहुंच गए हैं।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। वह ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर रियो डी जनेरियो पहुंचे हैं। शी जिनपिंग पेरू से ब्राजील पहुंचे हैं। उन्होंने पेरू की राजधानी लीमा में 31वें एपेक इकॉनोमिक लीडर्स समिट में हिस्सा लिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले नाइजीरिया के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय से बातचीत की। पीएम मोदी 17 साल के अंतराल के बाद पश्चिम अफ्रीकी देश की पहली यात्रा पर रविवार को सुबह नाइजीरिया की राजधानी पहुंचे थे। अपनी यात्रा के समापन के बाद पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा था कि प्रोडक्टिव यात्रा के लिए नाइजीरिया को धन्यवाद। यह भारत-नाइजीरिया की दोस्ती को मजबूती और उत्साह प्रदान करेगी।

 

#pmmodibrazilvisit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *