इंदौर में दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर पुलिस सख्त, आयोजन के दौरान सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा

पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह का शो बायपास पर होगा, हिंदू संगठन ने भी कार्यक्रम को लेकर सौंपा है ज्ञापन

टिकट ब्लैकमेलिंग और नशाखोरी के लगे हैं आरोप, पुलिस ने कार्यक्रम को लेकर की है अहम बैठक

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर दिए गए हैं दिशा निर्देश

इंदौर। शहर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर भाजपा विधायक से लेकर हिंदू संगठन अपनी गाइडलाइन जारी कर चुके हैं। इसी कार्यक्रम को लेकर अब पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें पुलिस ने तमाम विषयों पर चर्चा की। इसी बीच आज दिलजीत दोसांझ इंदौर पहुंच चुके हैं।

इंदौर के बायपास पर होने वाला पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम काफी सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के द्वारा तमाम अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई और आयोजन को लेकर तमाम तरह की गाइडलाइंस जारी की गई। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

सिख समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए इस कार्यक्रम में ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर उचित प्रबंध करने की मांग की। विधायक रमेश मेंदोला ने शराब परोसने की अनुमति का विरोध करते हुए इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला बताया।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सिख समाज द्वारा ट्रैफिक, टिकट कालाबाजारी और अन्य मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया है। इसमें नियमानुसार अनुमति दी जाएगी और आयोजन के दौरान आबकारी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रबंध किए जाएंगे ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *