इंदौर पुलिस ने निकाला गुंडे का जुलूस, गुंडा बोला- ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’

नए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के मार्गदर्शन में शहर में गुंडों बदमाशों की बदली चाल

इंदौर। जैसा कि पूरा देश जानता है कि इंदौर देश का सबसे साफ शहर है इसिलिए इस शहर से गुंडों की गुंडई और बदमाशों की बदमाशियां भी साफ होनी चाहिए। और यह जिम्मा उठाया है इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने। शहर में गुंडों बदमाशों की चाल पिछले कुछ दिनों से बदली हुई नजर आ रही है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा इंदौर की कमान संभालते हुए यह बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।

बदमाश जहां करता था रंगदारी, वहीं निकाला जुलूस

तुकोगंज थाना की पुलिस ने कल बदमाश चीनू उर्फ नीरज को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में आरोपी रंगदारी कर लोगों से पैसे वसूल रहा था। पैसा नहीं देने पर उसने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की थी। फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद तुकोगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने उसी इलाके में गुंडे का जुलूस निकाला, जहां वो रंगदारी करता था।

आरोपी के जुलूस का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह एक पैर पर लगड़ाते हुए चला रहा है। इस दौरान वह कहता नजर आ रहा है कि ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।’ जानकारी के अनुसार आरोपी पर 10 से अधिक मामले दर्ज है।

शहर के लिए सकारात्मक बात यह है कि अब आदतन बदमाश और लिस्टेड गुंडे पुलिस से डर रहे हैं। बता दें कि पिछले महीने में ही इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने पदभार ग्रहण किया था। चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा था कि नशा और गुंडागर्दी को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह देर रात तक सड़कों पर ड्यूटी लेते हैं और अफसरों को सड़कों पर रहने की हिदायत देते हैं। वे गंभीर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान किसी भी थाने में जाकर औचक निरीक्षण करते हैं।

 

#indorepolice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *