कांग्रेस ने लगाया आरोप- सरकार ने अपने संकल्प पत्र का कोई भी वादा नहीं निभाया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- सीएम डॉ मोहन यादव कर्ज लेने में शिवराज सरकार से दो कदम आगे हैं
नेता प्रतिपक्ष ऊमंग सिंघार बोले- मुख्यमंत्री जी को उनके लोग ही बेनकाब करने में लगे हैं। मोहन यादव अब मौन यादव हो गए हैं
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव कर ‘हिसाब दो जवाब दो’ आंदोलन का ऐलान किया है। सोमवार को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई आरोप भी लगाए। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने अपना कोई भी वादा जो अपने संकल्प पत्र में किया था वो नहीं निभाया है इसलिए सड़क से लेकर सदन तक हम जनता की आवाज़ उठाएंगे है।
मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि “सीएम डॉ मोहन यादव कर्ज लेने में शिवराज सरकार से दो कदम आगे हैं। 13 दिसंबर को मोहन यादव को मुख्यमंत्री की शपथ लिए एक साल हो जाएगा। एक साल लंबा पीरियड होता है। इस एक साल में मप्र ने क्या-क्या देखा? बेटियों से बलात्कार होते हुए देखे। एक साल में बहनों, बच्चों को गायब होते देखा। माफिया राज को सरकार पर हावी होते हुए देखा। वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल से करप्शन कैसे नीचे तक आता है, इसके नए आयाम पैदा होते देखा। ड्रग्स माफिया का उद्योग पनपते हुए देखा। पिछले एक साल में कर्ज के कौशल को बढ़ाते हुए देखा।”
जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव का वीडियो दिखाया, जिसमें सीएम ने कहा था कि ये राशि 3 हजार से 5 हजार तक बढ़ती जाएगी। पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रुपए देने के बयान का वीडियो भी दिखाया। पटवारी ने कहा कि झूठ बोलने और कर्ज लेने के कौशल में शिवराज सिंह चौहान से मोहन यादव दो कदम आगे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ऊमंग सिंघार ने कहा कि “मुख्यमंत्री जी को उनके लोग ही बेनकाब करने में लगे हैं। वे जिस नाव में बैठे हैं उसमें छेद हो चुका है। मोहन यादव अब मौन यादव हो गए हैं। वे अभी लंदन गए थे। उनके जेब से हाथ बाहर नहीं निकले। लग रहा था कि मप्र के लिए भीख मांगने गए हैं। वे प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत क्यों नहीं करना चाहते हैं? क्यों आपको कर्जे की आवश्यकता पड़ती है।”
सिंघार ने आगे कहा कि “शिवराज जी अमेरिका गए थे, उन्हें सड़कें बड़ी अच्छी लगीं। मोहन यादव लंदन गए तो उनको डायनासोर के अंडे अच्छे लगे। तो ये मुख्यमंत्री हैं, किसी को सड़कें पसंद हैं, किसी को डायनासोर के अंडे पसंद हैं। प्रदेश में विकास की बात नहीं करते, कर्ज की बात करते हैं।”
बीजेपी ने कांग्रेस की बातों का जवाब देते हुए कहा है कि “कांग्रेस ने फिर से जनता को भ्रमित करने का काम शुरू कर दिया है। लेकिन, जनता भ्रमित नहीं होने वाली हैं।”