नगर निगम ने बीआरटीएस के पांच प्रमुख चौराहों पर ब्रिज के लिए प्री फिजिबिलिटी सर्वे शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए
महापौर पुष्यमित्र भार्गव बोले- बीआरटीएस के जंक्शनों पर ब्रिज के लिए जल्दी सर्वे शुरू होगा
इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में अपनी इंदौर यात्रा के दौरान बीआरटीएस हटाने की घोषणा की थी। अभी नगर निगम ने बीआरटीएस हटाने का काम शुरू नहीं किया, लेकिन बीआरटीएस के पांच प्रमुख चौराहे पर ब्रिज के लिए प्री फिजिबिलिटी सर्वे शुरू करने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी किए है। जनवरी माह में सर्वे शुरू करने की तैयारी है, हालांकि नगर निगम को बीआरटीएस की बस लेन हटाने के लिए हाईकोर्ट से अनुमति लेना होगी।
बीआरटीएस के ब्रिज के लिए एलआईजी चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, नवलखा चौराहा पर ब्रिज के लिए सर्वे होगा। सभी ब्रिज बीआरटीएस के मध्य हिस्से में बनाए जाएंगे। बीआरटीएस के भंवरकुआं चौराहे पर ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है, जबकि निरंजनपुर चौराहा पर ब्रिज का निर्माण शुरू हो चुका है।
सूत्रों के अनुसार, यहां बनने वाले 5 फ्लाईओवर के लिए ही बीआरटीएस को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। फ्लाईओवर बनने से बीआरटीएस की लंबाई 11.5 किमी से घटकर लगभग 7 से 8 किमी ही रह जाती। वहीं, बीआरटीएस के कई स्टेशन भी फ्लाईओवर की जद में आने से खत्म हो जाते।
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि बीआरटीएस को लेकर कोर्ट में याचिका विचाराधीन है। बीआरटीएस हटाने का फैसला नीतिगत है। हम कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। बीआरटीएस के जंक्शनों पर ब्रिज के लिए जल्दी सर्वे शुरू होगा।
बता दें कि बीआरटीएस कॉरिडोर पर भंवरकुआं फ्लाईओवर बनकर शुरू हो गया है। यहां पर बना फ्लाईओवर 25 मीटर लंबा, 24 मीटर चौड़ा और 6 लेन का है। इसे 55.77 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस फ्लाईओवर के बनने से भंवरकुआं, टावर चौराहा, खंडवा रोड़ और नौलखा की तरफ आवाजाही में काफी समय बच रहा है।