इंदौर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज इंदौर में 4 दिसंबर को लाखों लोग रैली निकाल रहे हैं। आज शहर के कई संस्थान, व्यापारी एसोसिएशन ने आधे दिन के लिए काम बंद रखा है। प्रदर्शन को लेकर कई रूट डायवर्ट भी किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि मैं विदेश में हूं लेकिन रैली में शामिल होने के लिए इंदौर आ रहा हूं। निवेदन है कि आप भी 4 दिसबंर को सुबह लालबाग जरूरी आइए। इससे हम बांग्लादेश की सरकार के पर दबाव डालेंगे। इससे वहां पर हिंदुओं की रक्षा होगी।
इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने भी आज छावनी अनाज मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया कि उनके संगठन से जुड़े सभी व्यापारिक संगठन, एसोसिएशन ने अपना काम 1 बजे तक बंद रखने का समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि अहिल्या चैंबर के क्लार्थ मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, स्कूटर पार्ट्स विक्रेता संघ, पाइप एंड सैनिटरी व्यापारी संघ, सियागंज किराना होल सेल मर्चेंट्स, सीतला माता बाजार, खजूरी बाजार, न्यू सियागंज, टी मर्चेंट्स एसोसिएशन, इंदौर टाइल्स मर्चेंट एसोसिएशन आदि व्यापारी संगठनों ने बुधवार दोपहर 1 बजे तक अपने संस्थान बंद करने का निर्णय लिया है।
आज की ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी रहेगी
बुधवार सुबह 8.30 बजे से कलेक्ट्रेट से महू नाका की तरफ, महू नाका से कलेक्टर कार्यालय की तरफ आने से बचें।
सुदामा नगर फूटी कोठी की तरफ से आने वाले अगर गंगवाल या बड़ा गणपति की ओर जाना चाहें, तो चंदन नगर होकर जा सकते हैं।
प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोग अपनी गाड़ियों को धोबी घाट, दशहरा मैदान और लालबाग में पार्क कर सकते हैं।