शिवसेना और एनसीपी गुट से भी एक-एक डिप्टी सीएम हो सकते हैं
महाराष्ट्र के नए सीएम का एलान 30 नवंबर को किया जा सकता है
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस उनके साथ मौजूद रहे। हालांकि, अगले सीएम के चुनाव तक एकनाथ शिंदे बतौर कार्यवाहक सीएम पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम बनाए जा सकते हैं। साथ ही शिवसेना और एनसीपी गुट से भी एक-एक डिप्टी सीएम होगा। विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है। दरअसल शिवसेना एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाने की मांग कर रही है। शिवसेना महाराष्ट्र में भी बिहार फार्मूला लागू करने की मांग कर रही है, जहां भाजपा ने ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद नीतीश कुमार को सीएम बनाया है।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नए सीएम का एलान 30 नवंबर को किया जा सकता है। पहले ऐसी खबरें आ रहीं थी कि मंगलवार शाम तक ही सीएम के नाम का एलान हो सकता है, लेकिन महायुति में सीएम पद पर दावे को लेकर खींचतान जारी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकनाथ शिंदे अगर सीएम नहीं बनते हैं तो वे डिप्टी सीएम का पद भी नहीं लेंगे और अपनी जगह पार्टी के ही किसी नेता को डिप्टी सीएम बना सकते हैं।