नए वर्ष को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई, पब, बार समय पर बंद करने की बात कही गई
हुड़दंग करने वाले युवाओं पर रखी जाएगी विशेष नजर, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के निर्देश जारी
इंदौर। शहर में नए वर्ष की शुरुआत को लेकर कई स्थानों पर पार्टी का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्रिंक एंड ड्राइव और देर रात तक संचालित होने वाली पार्टियों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और उन्हें समय पर बंद कराया जाएगा। ड्रिंक एंड ड्राइव में यदि नाबालिग बच्चों के चालान बनते हैं तो उनके अभिभावकों के वाहन के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
नए साल को अब कुछ ही दिन बचे हुए है जिसको लेकर पुलिस द्वारा हुड़दंगियों को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा शनिवार को पुलिस के आला अधिकारीयों के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई है। नए साल के उत्सव को लेकर हुड़दंगियों द्वारा आम आदमी को परेशानियां ना हो इसके लिए पुलिस कमर कस चुकी है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने नए साल को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए है और बताया कि पिछले साल के अनुभव को देखा जाए तो नए साल में रोड एक्सीडेंट की घटना हुई है। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देश है कि किसी भी तरह वारदात टॉलरेंस को लेकर पुलिस सड़कों पर नजर आएगी। आयोजन स्थल, पब, क्लब, रिसॉर्ट और जहां भी पार्टी ऑर्गेनाइज हो रही है वहां पुलिस मौजूद रहेगी। इसी के साथ गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा। ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर ब्रिथ एनलाइजर भी बुलवाए गए जो कि ब्लेक स्पॉट पर लगाए जा रहे है। इसी के साथ पुलिस की गाड़िया भी लगातार पेट्रोलिंग करती हुई नजर आएंगी और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के लाइसेंस निरस्ती के साथ वाहन भी जब्त किए जाएंगे। अगर ड्रिंक एंड ड्राइव में नाबालिग बच्चे पाए जाते हैं तो उनके बदले उनके पैरेंट्स के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।