अपने कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जन-जन तक पहुंचाना है

पीएम मोदी ने भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से लिया हिस्सा

पीएम ने कहा- महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल से बहुत प्रभावित हैं

महाराष्ट्र में आज से चार दिन बाद मतदान होने जा रहा है। यहां भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर मैदान में डटी हुई है। जीत के लिए भाजपा की ओर से हर तरह से मजबूती दिखाई जा रही है। आज भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। उन्होंने भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा शासित महायुति मराठाओं के गौरव को बढ़ाने का काम कर रही है। पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि एक हैं तो सेफ हैं जन-जन तक पहुंचाना है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोटिंग है। इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। भाजपा महायुति गंठबंधन में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने 148 उम्मीदवार घोषित किए हैं।

पीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल से बहुत प्रभावित हैं। मैं जहां-जहां गया हूं, मैंने ये प्यार देखा है। वो भी चाहते हैं कि अगले पांच साल यही सरकार रहनी चाहिए। महायुति सरकार, समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण का प्रयास कर रही है। यही फर्क है, हमारी और अघाड़ी वालों की सरकार में और इस फर्क को लोग महसूस कर रहे हैं। हमारी सरकार का विजन है कि हम मिलकर इतना विकास करें कि हर किसी को आगे बढ़ने का अवसर मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *