मानसिक रूप से कमजोर लक्षिका कल अचानक अपने घर के आंगन से गायब हो गई थी
बच्ची के माता-पिता सुरेंद्रनगर, गुजरात के निवासी हैं और इंदौर में अपने माता-पिता से मिलने आए थे
इंदौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र की शिव सागर कॉलोनी में शनिवार को छह साल की बच्ची लक्षिका लापता हो गई थी। आज सुबह उस बच्ची का शव एक नाले में मिला। मानसिक रूप से कमजोर लक्षिका अचानक घर के आंगन से गायब हो गई थी। बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों और स्थानीय निवासियों ने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बच्ची के माता-पिता सुरेंद्रनगर, गुजरात के निवासी हैं और इंदौर में अपने माता-पिता से मिलने आए थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय लक्षिका की मां शालिनी ब्यूटी पार्लर गई हुई थीं, जबकि पिता जीवन घर पर मैच देख रहे थे। इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते गायब हो गई।
लक्षिका के लापता होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस को सूचना दी गई और अपहरण का मामला दर्ज किया गया। एसीपी रूबीना मिजवानी के नेतृत्व में तलाशी अभियान शुरू हुआ। पुलिस, स्थानीय निवासी और परिजन मिलकर बच्ची को ढूंढने में जुट गए। पुलिस ने इलाके की झाड़ियों और नालियों तक में सर्चिग कराई। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह बच्ची का शव कॉलोनी के पास एक नाले में मिला। इस घटना ने परिजनों और स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया।