महाराष्ट्र में पीएम मोदी बोले- महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक है और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा है

पीएम का कांग्रेस पर प्रहार- कांग्रेस कभी दलितों, पिछड़ों आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती

पीएम बोले- पहले वे धर्म के नाम पर लड़ाते थे। अब वे जातियों को लड़ाने का काम कर रहे हैं

धुले। पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया। पीएम ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। पहले वे धर्म के नाम पर लड़ाते थे। इसी के चलते देश का बंटवारा हुआ। अब वे जातियों को लड़ाने का काम कर रहे हैं।

लगभग 50 मिनट तक दिया पीएम ने भाषण

महाराष्ट्र में आज धुले में 50 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने महा विकास अघाड़ी (MVA), कांग्रेस के अलगाववाद, महाराष्ट्र के विकास, आदिवासी और महिलाओं पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक है और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा है। चारों तरफ से अलग-अलग हॉर्न सुनाई दे रहे हैं।

कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी को हमेशा कमजोर करना चाहती थीं- पीएम मोदी

कांग्रेस की तरफ से एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खेल खेला जा रहा है। कांग्रेस कभी दलितों, पिछड़ों आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती। अंबेडकर ने कोशिश की, वंचितों को आरक्षण मिले लेकिन नेहरू जी अड़े रहे। बाबा साहेब मुश्किल से दलितों और आदिवासियों को आरक्षण दिला पाए। नेहरू के बाद इंदिरा जी आईं। उन्होंने भी आरक्षण के खिलाफ यही माहौल बनाए रखा। वे एससी, एसटी, ओबीसी को हमेशा कमजोर करना चाहती थीं। राजीव गांधी की सोच भी खानदान से अलग नहीं थी।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। भाजपा महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने 148, शिंदे गुट ने 80, अजित गुट ने 53 उम्मीदवार उतारे हैं।

 

#PMmodimaharashtraassemblyelection2024 #PMmodimaharashtraassemblyrallyelection2024 #maharashtraassemblyelection2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *